श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने उमा विष्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया
अल्मोड़ा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा विष्ट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने की।
बैठक में पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में अशोक कुमार पाण्डे, हरीश भण्ड़ारी, गोपेश उप्रेती, जगदीश जोशी,अमित उप्रेती, उदय किरौला, सोनू सिजवाली, दयाकृष्ण काण्डपाल डा निर्मल जोशी,दिनेश भट्ट सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।