उत्तराखंड पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक कई मांगे रखी।
अल्मोड़ा। पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण समिति जिला अल्मोड़ा की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई मांगे रखी गए जिसमें पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए,पैरामिलिट्री विशेष वेतन स्वीकृत किया जाए,एक रैंक एक पेंशन लागू कीजाए।पैरामिलिट्री को सिविल रूल से बाहर करके पृथक नियम बनाए जाएं,सीजीएचएस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए
इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारा दत्त शर्मा तथा समाकलन सचिव दीवान सिंह बोरा द्वारा किया गया
इस अवसर पर कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने आवासीय स्कूल, तथा पैरामिलिट्री को शहीद का दर्जा देने संबंधी मांगे भी उठाई गई
इस अवसर पर कई पूर्व कर्मचारी मौजूद रहे इसके अलावा मनोहर सिंह नेगी, तारा दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर सिंह अधिकारी, सचिन दीवान सिंह बोरा, कोषाध्यक्ष किशन सिंह खनी, के बी पांडे, हर्षवर्धन चौधरी,हीरा सिंह रावत,चतुर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।