Shakti Samachar Online

लगभग चार लाख रूपये का गांजा बरामद।

Almora-कल सायं को सल्ट थाना के मरचूला के पास पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच धूमाकोट वाली रोड से एक मैटैलिक सिल्वर कलर कार आती दिखाई दी। जिसमें बैठा व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर कार को चैक करने पर कार की डिग्गी में नीले.आसमानी रंग का प्लास्टिक के कट्टा में रखा 15ं-985 किग्रा0 अवैध गांजा कीमत करीब 3,99,625 बरामद किया गया। संधिक्त को गिरफृतार कर लिया गया। अभियुक्त की पहचान पंकज रावत उम्र. 32 वर्ष काशीपुर, जिला. ऊधम सिंह नगर के रूप में की गयी है।