Shakti Samachar Online

मुख्य विकास अधिकारी ने बर्ड फ्लू से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

Almora-मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में आज एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत सीडीओ ने पशुपालन विभाग के केंद्रीय औषधि भंडार, अल्मोड़ा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रामजी शरण शर्मा ने औषधि भंडार में उपलब्ध समस्त औषधियों एवं अभिलेखों का गहन परीक्षण किया तथा बर्ड फ्लू नियंत्रण से जुड़ी सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा किट, ब्लीचिंग द्रव, एन-95 मास्क, रोगाणुनाशक , सेनेटाइज़र, दस्ताने, सर्जिकल मास्क, सर्जिकल कैप , गमबूट, सोडियम हाइपोक्लोराइट, फॉर्मेलिन, एनेस्थीसिया इंजेक्शन, फॉगिंग मशीनआदि सामग्री का अवलोकन किया ।
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि जनपद में वर्तमान तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, फिर भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि जनपद की सीमाओं को एहतियातन सील किया गया है तथा बाहर से मुर्गी और अंडों के आगमन पर प्रतिबंध है। रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में 11 त्वरित प्रतिक्रिया दल एवं 3 वध दल गठित किए गए हैं। साथ ही सभी कुक्कुट फार्मों में नियमित निरीक्षण करने और किसी भी असामान्य मृत्यु की स्थिति में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ० योगेश अग्रवाल एवं नगर निगम की टीम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!