Shakti Samachar Online

बधाई दीजिये अल्मोड़ा निवासी निर्देशक को, लॉस एंजेलिस में आयोजित इंडिपेंडेंस शॉर्ट अवार्ड्स में कई पुरस्कार जीते

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा निवासी निर्देशक सिध भोज की फिल्म “छुपते छुपते” ने लॉस एंजेलिस में आयोजित इंडिपेंडेंस शॉर्ट अवार्ड्स में कई पुरस्कार जीते हैं।

फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन के लिए प्लैटिनम अवार्ड, बेस्ट कॉमेडी फिल्म, बेस्ट एन्सेम्बल कास्ट, और स्पेशल जूरी मेंशन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस जैसे कई बड़े पुरस्कार मिले हैं।

इसके अतिरिक्त, फिल्म को सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग के लिए भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह फिल्म HOI-UVG banner tale कुमाऊं में शूट की गई है। इसमें गोविंद सिंह बिष्ट, तरुण सिंघल, आशुतोष मटेला, इंदर सिंह और माया उपाध्याय ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता रोहित गुरुरानी हैं।