Shakti Samachar Online

मां नंदा देवी मेले को लेकर बैठक, एस डी एम अल्मोड़ा द्वारा आहुत की गई

Almora- प्रशासन के साथआगामी विश्व प्रसि़द्ध मां नंदादेवी मेले को लेकर एक बैठक नंदादेवी में सम्पनन हुई। बैठक में सुरक्षा मुख्य मुद्दा रहा जिसमें कोतवाल उपाध्याय ने पूरी व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए कहा। महापालिका द्वारा रास्ते बिजली को ठीक करने के लिए कहा ।अल्मोड़ा भी नशे के गिरफ्त में है सभी ने एक स्वर में इसे समाप्त करने की बात कही ।मेला शांति पूर्वक हो भव्य हो सभी का सामूहिक प्रयास हो ग्रामीणांचल के लोगो को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाय ।मेला समिति ने बताया कि इस वर्ष मेले में 15 टीमे ज्ञोड़े के लिए भाग लेंगी ।मां नंदा देवी मेले को लेकर बैठक एस डी एम अल्मोड़ा द्वारा आहुत की गई, जिसमें पी डब्लू डी जल संस्थान महा पालिका बी एस नल पुलिस विभाग फायर विद्युत विभाग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, महासचिव वकुल साह ,उपाध्यक्ष मुकेश देव भूमि व्यापार मंडल के महासचिव दीप जोशी उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका प्रकाश जोशी, दीप साह, मनोहर नेगी मंदिर समिति के मनोज वर्मा ,मनोज सनवाल ,किसन गुरुरानी ,मुन्ना वर्मा तारा जोशी, अनूप साह, अर्जुन बिष्ट अमरनाथ नेगी, रवि गोयल, परितोष जोशी, हरीश कनवाल, राजेंद बिष्ट, गीता मेहरा, पुष्पा सती, अंजू बिष्ट, संजय जोशी, पार्षद कुलदीप, पार्षद नमन बिष्ट, पंकज परगाई, धनंजय साह, अभिषेक साह, अनिल साह ,निकिता तिवारी आदि सम्मिलित थे।