Shakti Samachar Online

गौवंश को सार्वजनिक जगहो पर छोड़ रहे पालकों पर हो कार्यवाही, गौवंश का किया उपचार ।

Almora-गौ शाला न्यास गुरुकुल शोले अल्मोड़ा के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल की पहल पर चौघानपाटा अल्मोड़ा मे घायल गौवंश का उपचार कराया गया , इस कार्य मे नगर पालिका के सभाषद मोनू साह , ने बड़ी भूमिका अदा की पशु चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सक डा गर्बयाल ने तुरन्त मौके पर पहुच कर गौवंश का उपचार किया । इस सम्वन्ध में दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि यह गौवंश हाल मे ही अल्मोड़ा मालरोड़ मे छोड़ा गया है जिसे किसी तेज ल्पीड़ मे चल रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गौवंश घायल हो गया , गौ वंश का टैग काटा गया है । गौवंश को रोड़ मे चलने व भोजन चुगने का अनुभव भी नही है । उन्होंने कहा कि जिस तादात मे गौ वंश को सड़को पर छोडा जा रहा है उस अनुपाल मे गौशालाओं में उन्हें रखने की ब्यवस्था नही है उन्होंने कहा कि आपरेशन कामधेनु के तहत प्रशासन को ऐसे पशु मालिको को खोजकर दण्डित करना चाहिये जो गौवंश को सार्वजनिक जगहो पर छोड़ रहे है । फिलहाल इस गौ वंश को खोल्टा गौशाला मे कामिनी कश्यप की गौशाला मे भेजा जा रहा है ।

error: Content is protected !!