Shakti Samachar Online

बधाई दीजिये- अल्मोड़ा बागेश्वर की बेटी डा0 नितीशा खलझुनिया ने पाई यूपीएससी में सफलता

अल्मोड़ा। डॉ0 नितीशा खलझूनिया ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परी़क्षा में मैडीकल आफीसर के पद पर चयनित होकर पूरे द्ये़त्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से खुसी की लहर है। डॉ0 नितीशा की शिक्षा कूर्माचल एकेडमी अल्मोड़ा में 12वी तक की इसके बाद आर्युवैदिक की शिक्षा हरिद्वार से प्राप्त की। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग से 24-.25 परीक्षा पास की साक्षात्कार के बाद यह सफलता प्राप्त की। डॉ0 नितीशा का मूल गांच झूूनी तहसील कपकोट जिला बागेश्वर की रहने वाली है। वर्तमान में वे पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा की निवासी है। उनकी सफलता पर गांव में खुसी की लहर है।

उनकी माता ग्ृहणी है एवं पिता ईश्वर सिेह खलझूनिया जिला अधिकारी कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर कार्यरत है। उनकी इस सफलता पर अनेक लोगों ने प्रशन्नता जतायी है।