Shakti Samachar Online

लगातार समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए

Almora-द्वाराहाट में गठित गणपति स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई हर्बल धूप का आज मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने इसे क्रय किया । उन्होंने समूह द्वारा तैयार की की गई धूपबत्ती की सुगंध और पैकेजिंग तथा इसकी गुणवत्ता सराहना की, कहा कि समूह द्वारा तैयार की गई धूप नामी कंपनियों की धूप से बेहतर है। समूह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने कारोबार को बढ़ाएं उन्हें विभागीय स्तर से कोई प्रशिक्षण सहायता एवं मार्गदर्शन की जरूरत हो तो विभाग उन्हें हमेशा देगा । आम जनता एवं जनपद की नागरिकों से अपील की है कि वह स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादन के खरीद कर उनका संवर्धन करें। विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की लगातार समूह की गतिविधियों को प्रोत्साहित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए।