Shakti Samachar Online

पुलिस जवानों ने युवाओं व समाज को नशे के अंधकार से बचाने का लिया संकल्प


अल्मोड़ा। नशामुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगाठ के अवसर पर आज देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में उपस्थित पुलिस बल को समाज में नशा मुक्ति की संस्कृति को बढ़ावा देने,युवाओं को नशे से बचाना एवं नशे के दुष्प्रभावों से बचने हेतु शपथ दिलायी गयी।
युवाओं व समाज को नशे के अंधकार से बचाने के लिए जवानों को नशामुक्त भारत अभियान में बढ़.चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त थाना,चौकी व फायर स्टेशनों में सम्बंधित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल व जनमानस को नशामुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई।

पुलिस कार्यालय में शपथ के दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी डीसीआरबी शाखा सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी साईबर सेल कुमकुम धानिक, आशुलिपिक महेश कश्यप, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक मोहित कुमार, उ0नि0 (एम) हीरा सिंह, दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), एएसआई(एम) अमित कुमार (आंकिक) सहित पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।