एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल से तिरंगा बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत रघुनाथ सिटी मॉल से मॉल रोड, टैक्सी स्टैण्ड, लिंक रोड से लोअर माल रोड बेस तिराहा करबला होते हुए रघुनाथ सिटी मॉल तक तिरंगा बाईक रैली निकाली गई । भारत माता की जय एवं विभिन्न देशभक्ति गाने बजाकर शहर में गूंजा अल्मोड़ा पुलिस के जवानों का देश प्रेम व जोश । तिरंगा बाईक रैली के दौरान जनमानस को अपने घरों/प्रतिष्ठानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
तिरंगा बाइक रैली का उद्देश्य नागरिकों में देश भक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर उनको राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरुक कर हर घर में ससम्मान तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय,निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज,निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता,एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा, अजेन्द्र प्रसाद,प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक मोहित कुमार सहित अन्य पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय/कोतवाली/यातायात/दूरसंचार/फायर स्टेशन अल्मोड़ा/अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।