सौनी-बिनसर गधेरे के पास व्यक्ति बहा,मृत घोषित
Almora-तहसीलदार रानीखेत दीपिका आर्या ने बताया कि गत दिवस लगभग 11 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सौनी में सौनी-बिनसर गधेरे के पास एक व्यक्ति बह गया है।
सूचना प्राप्त होते ही राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि घायल व्यक्ति का नाम कपिल चंद्र पंत (पुत्र दिनेश चंद्र पंत, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी ग्राम कुणकोली) है। वह अपनी बाइक से तेज बहाव के दौरान गधेरे को पार करने का प्रयास कर रहा था। तेज बहाव की वजह से वह व्यक्ति गधेरे में बह गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उक्त व्यक्ति को गोविंद सिंह माहरा चिकित्सा केंद्र, रानीखेत लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रभावित परिवार को नियमानुसार रू0 4 लाख का मुवावजा दे दिया गया है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि तेज बहते हुए नालों, रपटों, गधेरे तथा नदियों में न जाएं। भरी बारिश तथा अन्य आपदा संबंधी परिस्थितियों में जिला प्रशासनों द्वारा जारी की गई चेतानियों एवं निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधित किसी भी घटना तथा कठिनाई आने पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न० (05962-237874, 237875) एवं मो०नं० 7900433294, 9411303153 पर सूचना दें।