Shakti Samachar Online

जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा , प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पद के चुनाव हेतु नामांकन

Almora-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज जिला पंचायत के अध्यक्षए उपाध्यक्ष तथा समस्त विकासखंडों के प्रमुखए ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पद के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु 3 नामांकन दाखिल हुए
सुनीता कुंजवाल, हेमा गैडा ,सरस्वती देवी । उपाध्यक्ष के लिए 2 नामांकन हुए सुरेंद्र नेगी, शंभु सिंह रावत
विकासखंड धौलादेवी में प्रमुख पद के लिए 4 नामांकन दाखिल हुए आशा नेगी, चित्रलेखा सिंगवाल मीना भैंसोड़ा , लीला,, विकासखंड ताकुला में प्रमुख पद हेतु केवल एक नामांकन दाखिल हुआ मीनाक्षी आर्या विकासखंड हवालबाग में प्रमुख पद हेतु 2 नामांकन दाखिल हुए हिमानी कुंडू बबीता भाकुनी द्वाराहाट में प्रमुख पद हेतु 3 नामांकन हुए कुंती फुलारा आरती ममता भट्ट। लमगड़ा में प्रमुख पद हेतु 3 नामांकन हुए , त्रिलोक सिंह राधा बिष्ट विनीत बोरा। स्याल्दे में प्रमुख पद हेतु 2 नामांकन पत्र दाखिल हुए , भूपाल सिंह मथुरा दत्त। भिकियासैंण में प्रमुख पद हेतु 3 नामांकन दाखिल हुए गीता देवी, दीपक करगेती, सतीश नैनवाल सल्ट में प्रमुख पद हेतु केवल एक नामांकन हुआ कंचन रावत , भैंसियाछाना में प्रमुख पद हेतु 2 नामांकन हुए नीमा आर्या , सूरज कुमार । ताड़ीखेत में प्रमुख पद हेतु 3 नामांकन दाखिल हुए बबली मेहरा विमला रावत, रचना रावत चौखुटिया में प्रमुख पद हेतु 2 नामांकन हुए महेश लाल, चेतना नेगी।