Shakti Samachar Online

भाजपा के जिले के 11 ब्लाकों में 6 ब्लाकों के प्रत्याशी घोषित

भाजपा के जिले के 11 ब्लाकों में 6 ब्लाकों के प्रत्याशी घोषित


ब्लाक प्रमुख के पद पर 14 अगस्त को होगा चुनाव
अल्मोड़ा। जिले के 11 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख पद पर 14 अगस्त को होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें ताकुला ब्लाक की नर्वतमान ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी आर्या को पुनः प्रत्याशी घोषित किया है जोकि कैबिनेट मंत्री सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या के भाई की पत्नी हैं। उनके अलावा चौखुटिया से चेतना नेगी स्याल्दे से मथुरा पंत भैसियाछाना नीमा आर्या हवालबाग हीमानी कुंदूू तथा लमगड़ा त्रिलोक सिंह रावत के नाम शामिल हैं। ताड़ीखेत सल्ट भिकियासैण व द्वाराहाट तथा धौलादेवी के लिए प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार है। भाजपा की सूची-