Shakti Samachar Online

मशहूर अभिनेत्री काजोल की जीवनी

शक्ति न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

हिन्दी सिनेमा।बात करते हैं सिनेमा जगत 90के‌ दशक की चुलबुली और शोक अदाकारा काजोल की नानी अभिनेत्री शोभना समर्थ मूक फिल्मो की अभिनेत्री थीं ।अभिनेत्री काजोल की मम्मी तनूजा ताई नूतन चाचा अभिनेता जौय मुखर्जी और देब मुखर्जी अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी उनकी रिश्तेदार थी। काजोल की बतौर अभिनय की पहली फिल्म बेखुदी साल 1992 में अभिनेता कमल सदाना के साथ आयी थी। फिर शाहरूख खान के साथ बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे , कुछ कुछ होता है, गुंडा राज, कुछ खटी कुछ मीठी, सपने,कभी खुशी कभी ग़म,फना, माइ नेम इज खान, इश्क शाहरूख खान के साथ फिल्मी जोड़ी हिट हुई थी साल1996मेआयी फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया था 50 हफ्ते लगातार सिनेमा घर में चलने वाली फिल्म आज भी मुम्बई के सिनेमा हॉल में देखी जा सकती है।और हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री काजोल के बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें 6 बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया। अभिनेता अजय देवगन के साथ की थी सादी अभिनेत्री काजोल का आज भी सिने जगत में एक चुलबुली लड़की का किरदार प्रसंसक आज भी याद करते हैं। फिल्मों के साथ -साथ काजोल एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है जो दिव्यांग बच्चों के लिए एनजीओ के माध्यम से सेवा करती है।