Shakti Samachar Online

आज की लखपति दीदी, कल करोड़पति दीदी बनेः सीएम

सीएम ने बागेश्वर में एसएचजी की बहिनों से किया संवाद
बागेश्वर।  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि स्वयं सहायता समूह(एसएचजी) की बहनें आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रही हैं। उनका सपना है कि आज की लखपति दीदी कल करोड़पति दीदी बने। सीएम धामी ने मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के अंतर्गत राज्यभर की स्वयं सहायता समूह की बहनों से सोमवार को वर्चुअल संवाद के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में समूहों के स्तर से संचालित गतिविधियों की सराहना की, विभिन्न जनपदों में लगे उत्पाद स्टॉल्स का वर्चुअल उद्घाटन किया, और स्वयं सहायता समूह की बहनों से संवाद कर उनकी आजीविका यात्रा को जाना।

बागेश्वर से भी रही सशक्त सहभागिता

बागेश्वर जिले से सरस विपणन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर एवं कपकोट विकासखंड की एसएचजी बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम से पहले स्थानीय उत्पादों की एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें ऐपन उत्पाद, राखियाँ, ताम्र उत्पाद, हस्तनिर्मित खाद्य सामग्री, मिलेट आधारित उत्पाद, हैंडलूम आइटम समेत बहनों के हुनर की एक सुंदर झलक देखने को मिली। साथ ही विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक उत्पाद पर “बागेश्वर” टैगलाइन के साथ स्थानीय पहचान और गुणवत्ता का संदेश दिया गया, जो आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना। सजावट में तिरंगा थीम और ग्रामीण सौंदर्य ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।

मुख्यमंत्री संवादरू स्थानीय बहनों की आवाज को मिला मंच -संवाद के दौरान जनपद बागेश्वर की अनीता टम्टा, दया दानू और प्रेमा मेहता से मुख्यमंत्री ने सीधे बातचीत की। बहनों ने आत्मविश्वास से अपने कार्यों, उत्पादों और आजीविका में हो रही प्रगति को साझा किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सराहते हुए कहा,ष्आप सब वास्तव में प्रदेश की प्रेरणा बन रही हैं। आपके उत्पाद अब केवल बाज़ार नहीं, बल्कि पहचान बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी समूह बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए, जिससे योजनाओं को और भी प्रभावी व जमीनी बनाया जा सके। 

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारीरू इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने एनआईसी केंद्र से वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। तथा सरस केंद्र से मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत सहायक संख्याधिकारी नरेंद्र पालनी डीटीई नीरज कुमार जोशी डीपीएम रीप मोहम्मद आरिफ खान सहायक प्रबंधक बबीता जोशी, कमलकांत जोशी मुख्यमंत्री उद्यमशाला से मैनेजर विनोद कुमार इंटरप्राइजेज एक्सपर्ट दिलीप कुलेगी एनआईसी टीम के हिमांशु विकासखंड टीम से वीएमएम हरेंद्र बिष्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर दिनेश तिवारी, आईपीआरपी आशा खेतवाल, राधा, जनौटी, ममता, चंपा आदि ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका टीम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में समूह सदस्य बहनें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की ऊर्जा से बहनों की आत्मविश्वास भरी मुस्कान- स्थानीय उत्पादों की विविधता और मुख्यमंत्री के प्रेरक शब्दों ने सबके मन को छू लिया। यह केवल एक औपचारिक संवाद नहीं, बल्कि उत्तराखंड की नारीशक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में नए संकल्प का प्रतीक था। कहा गया है -जब समूह बहनें आगे बढ़ती हैं, तो केवल परिवार नहीं, पूरा समाज सशक्त होता है।
फोटो बागेश्वर से सीएम से संवाद से जुड़ी समूह की महिला प्रतिनिधि