Shakti Samachar Online

शिल्पकार समाज के धोली डांडा सम्मेलन शताब्दी सम्मेलन की तैयारी


संयोजक संजय कुमार टम्टा ने दी जानकारी
अल्मोड़ा। दलित समाज के मसीहा क्रांतिदूत मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की अगुवाई में 25 सितंबर 1925 में जिला मुख्यालय के निकट धोली डांडा ग्राम मेें शिल्पकार समाज के अधिकारों को लेकर हुए पहले सार्वजनिक कार्यक्रम को सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस दूरगामी पहल के शताब्दी वर्ष में विशेष सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी है। सोमवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में इसको लेकर चर्चा की गई। यहां बता दें कि  मुंशी हरिप्रसाद टम्टा को उत्तराखंड का आंबेडकर कहा जाता है। वरिष्ठ पत्रकार संपादक दयाशंकर टम्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार टम्टा ने सम्मेलन की रूप रेखा रखी। उन्होंने कहा कि आज से एक सौ साल पहले  मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नेतृत्व में शिल्पकार समाज के मानव अधिकारों को लेकर यह बृहद सम्मेलन आयोजित किया गया था।  उस दौर में इसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे। अंग्रेज राज में  तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर चक्रधर जुयाल व डिप्टी कमिश्नर ‌एयरटेल के माध्यम से ब्रिटिश सरकार को शिल्पकारों के मानव अधिकारों को लेकर 21 बिंदुओं का एक प्रस्ताव प्रेषित किया गया था।  इसमें  शिल्पकार समाज के लिए प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य व निःशुल्क किए जाने तथा   पारंपरिक  शिल्पकलाओं का पेशा करने वाली  51 जातियों को शिल्पकार नाम दिए जाने नगर पालिका व  जिला बोर्ड में शिल्पकार समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने। सेना व पुलिस और सरकारी सेवाओं में भर्ती की व्यवस्था तथा भूमिहीन को भूमि प्रदान करने जैसी मांगें शामिल थीं।
इसके बाद क्षेत्र में 151 प्राथमिक विद्यालय खोले गए थे। 30 हजार  से भी अधिक भूमि भूमिहीन शिल्पकारों को प्रदान की गई थी।  शिल्पकार नाम देते हुए 1931 की जनगणना में इसके तौर पर शामिल भी किया गया। सम्मेलन में नैनीताल के दौलत राम  खुशी राम शिल्पकार बची राम व बागेश्वर से प्रेम राम टम्टा आदि नेता शामिल हुए। उन्होंने बताया कि धोली डांडा शताब्दी समारोह समिति का गठन किया गया है। इस मौके पर सौ साल पूर्व दिए गए  प्रस्तावों का मूल्यांकन तथा वर्तमान परिपेक्ष में शिल्पकार समाज की चुनौतियों पर विचार विमर्श के बाद 21 बिंदुओं का प्रस्ताव बना कर सरकार को प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे संवैधानिक तौर पर पद संभाल रहे नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर 31 अगस्त को पुनः बैठक होगी। संचालन सावन टम्टा ने किया। बैठक में लल्लू लाल एमसी आर्या एड महेश प्रसाद टम्टा नंदकिशोर टम्टा सुंदरलाल आर्य दीपेश टम्टा प्रकाश आर्या शैलेंद्र टम्टा ध्रुव टम्टा सुभाष चंद्र किशन लाल राजेंद्र कुमार सुरेश  टम्टा अखिलेश टम्टा किशन लाल दीपक कुमार राजेंद्र प्रसाद नवीन चंद्र मनोज कुमार नारायण राम डा दिवाकर टम्टा शैलेंद्र टम्टा आदि उपस्थित रहे।
फोटोः सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक में मौजूद प्रतिभागी