महिला समिति ने हर्षोल्लास से मनाई तीज
अल्मोड़ा। महिला समिति अल्मोड़ा के संयोजन में तीज पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समिति से जुड़ी महिलाओं ने मंगलगीत गाए और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । बद्रेश्वर मंदिर परिसर में हुए आयोजन में शिव पार्वती से जुडे़ भजनों का गायन किया गया। समिति की अध्यक्ष तारा पंत ने तीज को लेकर जानकारी साझा की। बताया कि तीज का पर्व शिव पार्वती से जुड़ा है। शिव जी को पाने के लिए माता पार्वती ने 108 बार जन्म लिया। यही नहीं भगवान शिव को पाने के लिए 100 साल तक कठिन तप किया। तब जाकर मां पार्वती शिव की अर्धांगिनी बनीं। तब से पहले श्रावण मास में कैलाश पर्वत में तीज मनाने की परंपरा शुरू हुई और बाद में आम जन भी इस पवित्र त्यौहार को मनाने लगे। महिलाओं के भजन कीर्तन व नृत्य आदि से मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया। कार्यकम में आईं महिलाओं को सुहाग की चूंड़ी और मेहंदी व विशेष तौर पर बनी तीज की मिठाई घेवर भेंट की गईं। अध्यक्ष तारा पंत मंजू पंत एड भावना जोशी ज्योति त्रिवेदी निर्मला पंत जया जोशी सुनयना मेहरा निर्मला जोशी तारा भंडारी पद्मा गोस्वामी अनीता बजाज लक्ष्मी बिष्ट निर्मला पांडे जानकी कांडपाल आदि मौजूद रहीं।
फोटो- महिला समिति के तीज आयोजन पर गायन करती महिलाएं