Shakti Samachar Online

भब्य रूप से मनाया जायेगा ऐतिहासिक नंदादेवी मेला, मेले को लेकर बैठक

अल्मोड़ा। आगामी नन्दादेवी मेले को भब्य रूप से मनाये जाने को लेकर आम बैठक आज नंदा देवी प्रांगण मे की गयी। जिसमें नव नियुक्त महापोर एवं सभाषद महापालिका एवं गणमान्य नागकिों ने भागेदारी की। यह मेला 28 अगस्त से 03 सितम्बर तक चलेगा। मेले मेे वक्ताओं ने इसे भब्य रूप से से मनाये जाने की बात की गयी। नंदादेवी कमेटी के अध्यद्य मनोज वर्मा ने कहा मेले में सभी अपना सहयोग करे ताकि इसे भब्य रूप मिल सके । इस मेले का विस्तार करना बहुत जरूरी है। इस बैठक का संचालन मनोज सनवाल ने किया अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान , मेयर अजय बर्मा, विट्टू कर्नाटक, शोभा जोशी,पीसी तिवारी जेसी दुर्गापाल तारा चंद्र जोशी,अनुप शाह, अर्जुन सिंह बिष्ट,मिडिया प्रभारी जगत तिवारी,रवि गोयल,दीपा पांडे, रेखा बिष्ट, आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!