अल्मोड़ा पुलिस लाईन ने धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया हरियाली तीज पर्व
Almora-उर्मिला सिंह पींचा धर्मपत्नी देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कुमाऊँनी रीति रिवाज से किया गया और अतिथिगणों श्रीमती विनीता शेखर प्रिंसीपल शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोडा, डॉ0 हेमा रावत,चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा,सुश्री सोनम सनवाल एपीओ अल्मोड़ा,सुश्री शिखा श्रीवास्तव,एपीओ अल्मोड़ा,श्रीमती मंजूशा व आयोजक श्रीमती उर्मिला सिंह पींचा, श्रीमती सुनीता जोशी धर्मपत्नी सीओ अल्मोड़ा, निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
हरियाली तीज महोत्सव में पुलिस परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता एवं सावन सुंदरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
तीज क्वीन
निर्णायक मण्डल द्वारा तीज क्वीन का खिताब श्रीमती हेमलता जौहरी को ताज पहनाकर प्रदान किया गया। जबकि ममता चिलकोटिया द्वितीय स्थान एवं श्रीमती तनुजा जोशी तृतीय स्थान पर रही।एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रतियोगिता में श्रीमती हेमलता जौहरी ने प्रथम, श्रीमती उमा टम्टा ने द्वितीय व श्रीमती ज्योति फिरमाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिताप्रतियोगिता में लखविंदर एवं सुदेश ने प्रथम, श्रीमती अनिता चुफाल एवं श्रीमती कमला बिष्ट ने द्वितीय व श्रीमती ममता चिलकोटिया एवं हेमलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेहन्दी प्रतियोगितामेहन्दी प्रतियोगिता में श्रीमती अनीता ने प्रथम, कु0 साक्षी ने द्वितीय व मीनू आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बेहतरीन वेशभूषा में श्रीमती हेमलता जौहरी तथा रैंप वॉक में श्रीमती दीपा धर्मशक्तु एवं श्रीमती ममता परिहार ने मारी बाजी।अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात कार्यक्रम की आयोजक महोदया द्वारा सभी अतिथियों को उपहार भेंट किया गया।महिलाओं के मनोरंजन हेतु सावन झूले की व्यवस्था भी की गयी थी, अतिथियों सहित उपस्थित सभी महिलाओं ने झूला झूलकर आनंद लिया।कार्यक्रम का मंच संचालन महिला उप निरीक्षक श्रीमती कुमकुम धानिक,महिला कानि0 श्रीमती प्रियदर्शिनी इन्द्रा द्वारा किया गया।हरियाली तीज कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला उपनिरीक्षक श्रीमती रिंकी, म0उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल एवं म0का0 श्रीमती चम्पा दानू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाएं बच्चें एवं अल्मोड़ा पुलिस के महिला अधिकारी और कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।