Shakti Samachar Online

अल्मोड़ा की प्रतिभावान एक और ताइक्वांडो खिलाड़ी ने जीता कांस्य पदक

अल्मोड़ा। प्रत्यूषा बिष्ट ने ;नेशनल स्पोर्ट्स मीट जो कि ;केंद्रीय विद्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में संपन्न हुई 38 किलोग्राम भार वर्ग में अंडर 14 आयु ग्रुप में अल्मोड़ा की होनहार प्रतिभावान एताइक्वांडो खिलाड़ी ने अपने जिले और राज्य का नाम कांस्य पदक जीतकर गौरवान्वित किया। ;ब्लैक पैंथर ताइक्वांडो क्लब ; ताइक्वांडो प्रशिक्षकद्धकमल जोशी के सफल प्रशिक्षण एवं कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा की ताइक्वांडो खिलाड़ी ने पदक जीतकर सभी के लिए हर्ष का विषय बना; डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के; अध्यक्ष एवं सचिव ; प्रदीप कुमार जोशी ने प्रशिक्षक कमल जोशी ; ताइक्वांडो कोच एवं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ;प्रत्यूषा बिष्ट को हर्ष व्यक्त कर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी