पी०एम०किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कल होगी जारी
अल्मोड़ा, – जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशो के क्रम में मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 02 अगस्त, 2025 को पी०एम०किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त उत्तरप्रदेश के ग्राम बनौली विकास खण्ड-सेवापूरी जनपद-वाराणसी से 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जारी की जानी हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य से अधिक से अधिक लाभार्थियों के राज्य/जनपद/विकासखण्ड/ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाग किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थी कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने समी रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों का सुसज्जित स्टॉल लगा कर विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी कृषकों को देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड स्तर, न्याय पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर पर भी उपरोक्त सीधा प्रसारण को कृषकों को दिखाने व सभी रेखीय विभागों के कर्मचारी/अधिकारियों की उपस्थिति की आवश्यक व्यवस्था भी कर ली जाय। उन्होंने ग्राम स्तरीय वी०एन०ओ० को निर्देश दिये है कि इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कृक्षकों एवं लाभार्थियों की पी०एम०किसान सम्मान निधि में यदि कोई समस्या हो तो उसका स्थल पर ही निराकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये है कि इस कार्यक्रम की विडीयोग्राफी/फोटोग्राफी तैयार कर निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।