Shakti Samachar Online

दिल्ली से तिमली देघाट की ओर जा रही टैक्सी गिरी एक की मौत

Almora-आज दिनांक 30-07-25 को समय 05:15 am पर पनुवादोखन के पास गोदी में दिल्ली से तिमली देघाट की ओर जा रही टैक्सी कार संख्या UK19 TA-2494 अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई t टीम तत्काल मौके पर पहुंची, चालक सुरेश कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र बहादुर राम निवासी स्याल्दे,अल्मोड़ा व मोहित कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र चंदनराम निवासी ग्राम तिमली पिपोरा स्याल्दे अल्मोड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, रेस्क्यू कर चालक सुरेश कुमार को 108 एम्बुलेंस से रामनगर भिजवाया गया. उक्त दुर्घटना में मोहित की मौके पर मृत्यु हो गई है ।