13 लाख का 51.950 KG गांजा बरामद
Almora-आज प्रातःकाल आर्टिगा कार में गांजा भरकर ले जा रहे 03 तस्करों को SOG व सल्ट पुलिस ने धर दबोचा, लगभग 13 लाख का 51.950 KG गांजा बरामद किया गया।
एसओजी व सल्ट पुलिस टीम द्वारा नैल तिराहा के पास चैकिंग के दौरान सराईखेत की तरफ से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार HR38AB9680 मे सवार 03 तीन युवकों के कब्जे से कुल 51.950 Kg गांजा बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। कार को सीज किया गया।
पूछताछ-
तीनों यह गांजा सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहा थे।
पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुरस्कृत
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- विशाल सिंह उम्र0 21 वर्ष पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी-शिव विहार कॉलौनी चिल्किया, थाना-रामगनर जिला-नैनीताल
- मौ0 अनस उम्र0 22 वर्ष पुत्र स्व अतीक हुसैन निवासी- तेली पुरा बड़ी मस्जिद के पास रामनगर थाना रामनगर जिला नैनीताल
- मौ0 हासिम उम्र 21 वर्ष पुत्र स्व0 खलील अहमद निवासी- तेली पुरा रामनगर थाना रामनगर जिला नैनीताल
बरामदगी- 51.950 Kg गांजा बरामद।
कीमत- 12,98,750 रुपये।
पुलिस टीम-
- अपर उप निरीक्षक लखविन्दर सिंह-थाना सल्ट
- अपर उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह-थाना सल्ट
- हेड कानि0 राजकुमार-थाना सल्ट
- हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार-एसओजी अल्मोड़ा
- कांस्टेबल गणेश पाण्डे-एसओजी अल्मोड़ा