Shakti Samachar Online

26 अगस्त- स्मरण सामाजिक चेतना के संवाहक: मुंशी हरी प्रसाद टम्टा

एक सामाजिक-कार्यकर्ता के अलावा एक पत्रकार के रूप में उनकी छवि को हम ‘समता’ के माध्यम से देख सकते हैं।जब 1934 में उन्होंने इस पत्र का प्रकाशन अल्मोड़ा से किया था।
वे अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष के पद में (1945-1952)रहे तथा एक प्रभावी प्रशासक रहे तथा एक प्रभावी प्रशासक और ईमानदार छवि ने उन्हें औरों से अलग किया था।

डा निर्मल जोशी
चीनाखान नौघर अल्मोड़ा।


error: Content is protected !!