मकान मालिकों का किया बीस हजार का चालान
अल्मोड़ा। वृहद सत्यापन अभियान चलाकर आज जनपद पुलिस द्वारा सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 250 लोगों को सत्यापन किया गया। कोतवाली सोमेश्वर में प्रभारी निरीक्षक सोमेश्वर मदन मोहन जोशी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्र में सघन सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 02 मकान मालिकों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम में 10,.10 हजार रुपये कोर्ट के चालान किये गये व बिना सत्यापन फड़,फेरी,मजदूरी करने वाले 02 बाहरी लोगों पर कार्यवाही की गयी। इसी तरह अन्य क्षेत्र चौखुटिया में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन

करने वाले कुल 04 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। कोतवाली द्वाराहाट प्रभारी निरीक्षक विनोद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन करने वाले कुल 02 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। थाना सल्ट में थानाध्यक्ष सल्ट श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन वाले कुल 06 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। थाना भतरौजखान में थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना लमगड़ा में थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही समस्त मकान मालिकों ध् ठेकेदारो से अनुरोध किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है यदि भविष्य में कोई व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस संबंध में एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशन पर रविवार सुबह से ही संदिग्धों की तलाश पुलिस ने यह कार्यवाही की।