Shakti Samachar Online

क्वारब पुल की बदहाली पर बोले पूर्व विधायक नारायण पाल, शीघ्र निर्माण की रखी मांग

पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि क्वारब पुल (अल्मोड़ा–नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग) इस क्षेत्र की एक अत्यंत महत्वपूर्ण जीवनरेखा है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। यह पुल अब रोज़ाना 15–20 लाख लोगों की परेशानी का कारण बन गया है।

नारायण पाल ने कहा कि यह क्षेत्र सड़क परिवहन राज्यमंत्री के अंतर्गत आता है, और मुख्यमंत्री जी भी इस समस्या से अवगत हैं, इसलिए अब इसे गंभीरता से लेने का समय आ गया है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा,
“मैं जनप्रतिनिधि के नाते राजनीति से ऊपर उठकर क्वारब पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग कर रहा हूं, ताकि जनता को स्थायी राहत मिल सके।”

पूर्व विधायक ने सरकार से अपील की है कि इस संवेदनशील और व्यस्त मार्ग की मरम्मत व पुनर्निर्माण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम जनता की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सुधार आ सके।