Shakti Samachar Online

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में IDP के आगामी दस-वर्षीय परियोजना को लेकर बैठक आयोजित हुई

सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के गणित विभाग के सभागार में आगामी दस वर्षीय IDP परियोजना के प्रस्ताव को लेकर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने चैप्टर कंपाइलेशन कमेटी एवं IDP की समितियों के अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित कर बैठक में चर्चा की।
IDP को लेकर आगामी दसवर्षीय योजना के लिए प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी,प्रो जगत सिंह बिष्ट (निदेशक, शोध एवं प्रसार), परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो शेखर चन्द्र जोशी (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो.अखिलेश कुमार नवीन, प्रो रिजवाना सिद्दिकी, प्रो संजीव आर्या, डॉ पारुल सक्सेना, डॉ धनी आर्या, डॉ राम चन्द्र मौर्य, डॉ दीपक टम्टा, डॉ प्रज्ञा वर्मा, डॉ खगेन्द्र खोलिया, डॉ मनमोहन सिंह कनवाल, डॉ तिलक जोशी, डॉ पूरन जोशी, डॉ अरविंद यादव, डॉ ललित चन्द्र जोशी एवं विभिन्न IDP समिति के अध्यक्ष एवं सहयोगियों के बीच विस्तार से चर्चा हुई।